
बीकानेर में दिन में गर्मी, रात को ठंडक घुली, अगले सप्ताह से सर्द रातें होगी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शुक्रवार को दिन में गर्मी का असर देखा गया। दिन में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी सप्ताह में सर्द रातों का दौर शुरू होगा।
हालांकि इलाके में सितंबर के अंत तक मैक्सिमम टैंप्रेचर औसतन इतना ही रहता है लेकिन पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के असर से इस बार तापमान में गिरावट आई और यह 35.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तापमान में गिरावट के असर से रात के समय ठंडक का एहसास होने लगा था। रात को चद्दरों का उपयोग होने लगा था वहीं कूलर पंखों की स्पीड में भी कमी आ गई थी लेकिन अब सूरज वापस तीखे तेवर दिखा रहा है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



