
बेरहम दंपति तीन दिन के पुलिस रिमांड पर बच्ची को नहर में फेंककर हत्या का मामला






बीकानेर। छत्तरगढ़ इलाके में दुधमुंही बच्ची को नहर में फेंकने वाले बेहरम दपंति कोपुलिस ने न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात के आरोपी झंवरलाल मेघवाल और उसकी पत्नि गीता मेघवाल को न्यायालय में पेश करके तीन दिन रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान दोनों से शर्मनाक वारदात से जुड़े अहम तथ्यों के बारे मेें पूछताछ की जायेगी। प्रारंभिक तौर पर खुलासा हुआ है कि झंवरलाल ने संविदा पर मिली सरकारी नौकरी में परेशानी से बचने के लिए अपनी पत्नि के साथ मिलकर दूधमुंही बच्ची अंशिका उर्फ अंशु को नहर में फेंक दिया। आरोपी के पहले से दो बच्चे हैं। तीसरी संतान रिश्तेदार को गोद दे रखी है। चौथी संतान अंशिका उर्फ अंशु थी जिसे ठिकाने लगाने के लिये नहर में फेंक दिया था। मामला अबोध बालिका की साजिशन हत्या का होने के कारण इसकी जांच सीओ खाजूवाला विनोद कुमार कर रहे है।


