Gold Silver

दिल दहलाने वाली घटना : पांच साल की बेटी के साथ पति-पत्नी ने किया सुसाइड, दो साल की बच्ची की हालत गंभीर; अलग-अलग कमरों में मिले शव

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर में पति-पत्नी और उनकी 5 साल की बेटी का शव मिला है। वहीं, दो साल की बच्ची गंभीर हालत में मिली। बताया जा रहा है कि दंपती ने आर्थिक तंगी की वजह से सामूहिक खुदकुशी की है। मामला जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के मालियर जट्ट गांव में चाहत हाजी की ढाणी का है।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 9 बजे चाहत हाजी की ढाणी में पति-पत्नी और बच्ची की मौत की जानकारी मिली थी। थाना अधिकारी कमलेश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घर के एक टीन शेड के कमरे में अब्दुल रिजवान (30) पुत्र अब्दुल गनी का शव चारपाई पर पड़ा था। दूसरे कमरे में रिजवान की पत्नी सुन्नती (28) और बेटी समरीन (5) का शव चारपाई पर पड़ा मिला। रिजवान ने फंदा लगाया था, जिसे पुलिस के आने से पहले परिजनों ने उतार कर चारपाई पर रख दिया था। मां-बेटी की डेडबॉडी के साथ ही 2 साल की बच्ची सुन्ना बेहोश मिली। उसे परिजनों ने तिजारा अस्पताल से रेफर करवाकर अलवर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पत्नी और बच्ची को नशीली दवा का ओवरडोज दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलाकर सैंपल लिए। तिजारा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर तीनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। रिजवान के पिता अब्दुल गनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आर्थिक तंगी से परेशान था

पिता अब्दुल गनी के मुताबिक, रिजवान एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था, लेकिन काफी दिनों से बेटे की बीमारी के कारण नौकरी पर कम जाता था। कई अस्पतालों से बेटे का इलाज करवाया, पर तबीयत में सुधार नहीं हुआ। 8 तारीख को भी रिजवान बेटे को अलवर से दवाई दिलवा कर गांव लौटा था। रिजवान के पास पैसे नहीं होने के चलते वह अपने चार भाइयों से आर्थिक मदद मांगता था। उन सभी के पास कुल 5 बीघा जमीन है, जिस पर सामूहिक खेती करते हैं। ऐसे में उनका अपना गुजर-बसर करना मुश्किल होता है। आर्थिक तंगी की वजह से उनके घर में क्लेश रहता था।

खुद फंदे पर लटका, पत्नी-बच्चों को नशीली दवाई खिलाई

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रिजवान ने मरने से पहले पत्नी और दो छोटी बेटियों को नशीली दवा की ओवरडोज दी है। इसके बाद वह फंदे से लटका है। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट आने से ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

Join Whatsapp 26