
पोस्ट कोविड से CM को हार्ट प्रॉब्लम:एक्सपर्ट बोले- कितनी ही अच्छी लाइफ स्टाइल हो, भले डेली मॉनिटरिंग हो






कोरोना टास्क फोर्स से जुड़े एक्सपर्ट और सीनियर फिजिशियन व श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री के हार्ट की आर्टरी में ब्लॉकेज के पीछे पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेसी है। कोविड से ठीक होने के बाद खून गाढ़ा होने जैसी स्थिति हो जाती है, जिससे हार्ट की धमनियों में ब्लड में क्लॉट बन जाते हैं। इसी तरह लंग्स में भी पोस्ट कोविड दिक्कतें आती हैं, जो सामान्य लक्षण हैं।
जयपुर के नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अंशु काबरा की मानें तो इस एज ग्रुप में जब लोगों का चलना-फिरना कम हो जाता है और एक्सरसाइज नहीं करते तो शरीर में फैट का लेवल बढ़ जाता है। इससे आर्टरी में ब्लॉकेज की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल कोविड की पहली वेब में उनके पास इस तरह के कई मामले सामने आए थे, जिसमें 4 व्यक्ति को इमरजेंसी में हॉस्पिटल लाया गया और हाथों-हाथ उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी। इन मरीजों की लाइफ स्टाइल और रूटीन भी अच्छा था। बाद में जब उनकी हिस्ट्री चेक की तो पता चला कि वे सभी मरीज कोविड से इफेक्ट हुए थे।
पोस्ट कोविड को लेकर सावधानी बरतें
- कोरोना से बीमार होकर लौटै मरीजों को डॉक्टर्स की सलाह पर फॉलो-अप चेकअप करवाना चाहिए।
- मांसपेशियों में कमजोरी की शिकायत पर प्रचुर मात्रा में प्रोटीन खाना चाहिए।
- मरीज ठीक होने के बाद भी अपने शरीर और उसमें होने वाले बदलाव पर बारीकी से नजर रखें।
- धूम्रपान से परहेज करना चाहिए।
- भरपूर तरल पदार्थ का सेवन करें, अच्छा खाना खाएं।
- ब्रीदिंग एक्सरसाइज, प्राणायाम से दिन की शुरुआत करनी चाहिए।


