
बीकानेर / सड़कें सुनीं , अगला पूरा सप्ताह हीट वेव और लू में बीतेगा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही प्रचंड गर्मी ने फिर से तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। धूप की तल्खी इस कदर हावी हो रही है कि सुबह 9 बजे के बाद से ही खुले में रहना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को सुबह से ही धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर होते-होते बाजार सूने हो गए। ट्रैफिक 10 फीसदी ही रह गया।
अगला पूरा सप्ताह हीट वेव और लू में बीतेगा
मौसम के लिहाज से अगला सप्ताह जिले के लोगों के लिए भारी है। सोमवार से लू और अगले दो दिन बाद हीट वेव की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में लोग धूप से बचाव के साथ बाहर निकले।


