प्रियदर्शिनी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण

प्रियदर्शिनी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण

बीकानेर। विवेकानन्द युवा सप्ताह कार्यक्रम शंखनाद 2020 के चलते मेड़ीसन की बीकानेर यूनिट के द्वारा आज सुबह प्रियदर्शिनी पब्लिक सीनियरर सैकण्डऱी स्कूल,इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ बी.के. बिनावरा व डॉ फिरोज सम्मा के द्वारा मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के सामने दीप प्रज्जवलित करके की गई। जांच शिविर में स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों की विभिन्न तरह की जांच की गई जिससे की बच्चों को बीमारी से बचाया जा सके। जिसमें बीकानेर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों डॉ बी.के.बिनावरा,डॉ सुधीर गर्ग,डॉ अनिल कुमार,डॉ आशीष गर्ग,डॉ अमित,डॉ राहुल सिंघल के साथ उनकी टीम के कुल 20 से ज्यादा सदस्यों के द्वारा प्रियदर्शिनी स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य जांच के अंत में इनकी टीम के द्वारा सभी बच्चों को स्वस्थ्य रहने के बारे में आवश्यक जानकारी एवं सलाह दी गई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी उपमन्यु सिंह राणा,मानवेन्द्र सिंह पंकज,मोहित राजपुरोहित का सहयोग रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |