स्वास्थ्य सेवाओं ने शिकायत सहन नही, शिकायत मिलते ही सीएमएचओ ने एक एपीओ दूसरे को थमाया नोटिस

स्वास्थ्य सेवाओं ने शिकायत सहन नही, शिकायत मिलते ही सीएमएचओ ने एक एपीओ दूसरे को थमाया नोटिस

स्वास्थ्य सेवाओं ने शिकायत सहन नही, शिकायत मिलते ही सीएमएचओ ने एक एपीओ दूसरे को थमाया नोटिस
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी अस्तपाल में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी अस्तपाल का निरीक्षण किया जा रहा है। आज श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार स्थित उपजिला अस्तपाल व कालूबास स्थित राजकीय गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का बीकानेर जिले के सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक ताराचन्द सारस्वत, ओबीसी मोर्चा के विनोद गिरी गुसांई, अस्तपाल प्रभारी एसके बिहाणी, पार्षद जगदीश गुर्जर, सत्यनारायण स्वामी मौजूद रहे। सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने प्रभारी बिहाणी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ, विधायक ने इस दौरान लैब, पर्ची कांउटर, वॉर्ड रूम, लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्तपाल में आने वाले मरीजों को शत प्रतिशत दवाई अस्तपाल में ही उपलब्ध होनी चाहिए। इस दौरान मरीजों ने सीएमएचओ व विधायक के सामने अस्तपाल समय में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत भी की। इसके साथ बाहर की दवाईयां नहीं लिखने की भी डॉक्टरों का हिदायत दी गई। इस दौरान अपने काम में लावरवाही बरतने पर सर्जन डॉक्टर जगदीश गोदारा को एपीओ कर दिया गया है। वहीं एक डॉक्टर को बाहर की दवाई लिखने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में इस तरह की लवरवाही मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अस्तपाल पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है और अब सर्जन डॉक्टर को एपीओ करने के बाद यहां मरीजों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |