
बीकानेर में कड़ाके की ठंड से बिगड़ी बच्चों की हैल्थ, पीबीएम के एक्सपर्ट डॉक्टर तँवर ने दी सलाह






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर ज़िले में सर्दी का जोर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बच्चों को तबीयत खराब हो रहा है। गाँव और शहर से हर दिन काफी संख्या में बीमार बच्चों को लेकर परिजन पीबीएम पहुंच रहे हैं। इसके साथ भर्ती किए जाने वाले बच्चों की संख्या भी बढ़ गई है।
पीबीएम अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एस.तंवर ने बताया कि सर्दी और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इन दिनों सर्दी जनित बीमारी निमोनिया, उल्टी, जुकाम, दस्त आदि के पीड़ित बच्चे अधिक संख्या में पहुंच रहे है। कई बच्चों को गंभीर मानकर भर्ती किया जा रहा है।
शीतलहर करेगी बच्चों को बीमार
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक शीतलहर का जोर रह सकता है। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि शीतलहर से बच्चे अधिक संख्या में बीमार हो सकते है। ऐसे में बच्चों को शीतलहर से सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। पेरेंट्स को इस बारे में विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ स्कूलों में भी छोटे बच्चों के लिए सर्दी से बचाव के खास प्रबंध करने चाहिए।
सर्दी से बचाव की सलाह
पीबीएम अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एस.तंवर ने सलाह दी है कि बच्चों के सर्दी से सुरक्षित रखें। बच्चों को दिनभर गर्म कपड़े पहनाएं और रात को भी गर्म बिस्तर में रखें। सर्दी के इन दिनों में बच्चों को हवा में जाने नहीं दिया जाए और ठंडी चीजों का परहेज रखें।


