चिकित्सा मंत्री ने सिगरेट को मारा पंच, दिया संदेश- ‘जिंदगी चुने तंबाकू नहीं’

चिकित्सा मंत्री ने सिगरेट को मारा पंच, दिया संदेश- ‘जिंदगी चुने तंबाकू नहीं’

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार के प्रथम सफल वर्ष के अवसर पर बीकानेर में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा धूम्रपान के विरुद्ध आदम कद सिगरेट और क्षतिग्रस्त फेफड़ों का सेल्फी स्टैंड प्रदर्शित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर पूरे जोश के साथ सिगरेट रूपी बुराई को पंच मारकर संदेश दिया कि युवा “जिंदगी चुने, तंबाकू नहीं”, धूम्रपान छोड़े और स्पोर्ट्स से जुड़ें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सेल्फी में एक आदमकद सिगरेट को घायल फेफड़ों पर बुझाया हुआ दर्शाया गया ताकि आमजन समझ सके कि धूम्रपान किस कदर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। विधायक बीकानेर (पूर्व ) सुश्री सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल और जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल द्वारा भी सिगरेट को पंच मारकर तंबाकू के विरुद्ध संदेश दिया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, डॉ राहुल हर्ष, उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग हरिशंकर आचार्य, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ मुकेश जनागल, मालकोश आचार्य सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |