
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस मिठाई की दुकान से लिए सैम्पल






बीकानेर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर कार्रवाई की। करणीनगर स्थित मिठाई की दुकान में कई गड़बड़ियां पाई गई। हाल ही में तीन वेटरनरी स्टूडेंट्स को फूड पॉइजनिंग के शिकार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस मिठाई की दुकान में कई गड़बड़ियां पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लेते हुए मिठाई की दुकान से कई मिठाईयों के सैम्पल लिए और जांच के लिए भेजें।


