
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस डेयरी पर मारा छापा, एक किलो घी के साथ एक किलो घी फ्री स्क्रीम






स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस डेयरी पर मारा छापा, एक किलो घी के साथ एक किलो घी फ्री स्क्रीम
बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के सुभाषपुरा में एक डेयरी पर शिकायत पर छापा मारकर माल जब्त किया है। स्वास्थ्य विभाग की के खाद्य निरीक्षण श्रवण वर्मा को भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला ने शिकायत की सुभाषपुरा में स्थित डेयरी में घी रस्सगुला, मावा के विक्रेता है जो मिलावटी और बगैर गुणवता की चीजे बेचे जा रहे है। इस पर
खाद्य निरीक्षण श्रवण वर्मा सहित टीम जब मौके पर पहुंची तो संचालक दुकान छोड़ भागा। मालिक को समाचार किया लेकिन वह उसके आने का इंतजार हो रहा है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलावट की आशंका में विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने ले रही है।
एक किलो के साथ दूसरा एक किलो घी फ्री
जिस डेयरी पर यह कार्रवाई हो रही है उसमें मिलावट की आशंका इसलिये हुई क्योंकि यहां डेयरी उत्पाद बहुत कम दामो में बेचे जा रहे हैं। मसलन, घी पर ऑफर है कि एक किलो के साथ दूसरा एक किलो फ्री। इसी तरह बाकी आइटम पर भी ऑफर दिये जा रहे हैं।सुभाषपुरा में नवीन डेयरी नाम की दुकान पर की जा रही है। भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला का कहना है, यहां सस्ते दाम पर चीजें मिलने की सूचना के बाद हमने ग्राहक भेजा। आशंका हुई कि ये चीजें नकली, मिलावटी या खाने में अस्वास्थ्यकर है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर कार्रवाई करवाई जा रही है।


