वार्ड 39 में वार्डवासियों की हुई स्वास्थ्य जांच

वार्ड 39 में वार्डवासियों की हुई स्वास्थ्य जांच

बीकानेर। वार्ड 39 में पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी ने एन डी ज्ञानदीप विद्यालय में मेडिकल कैम्प लगवाकर सभी वार्ड वासियों को जांच करवायी जिसमे लालगढ़ डिस्पेन्सरी के समस्त स्टाफ डॉक्टर मोनिका,हीरा भाटी,निमा शर्मा,राकेश कल्याना, अमित सोनी बीएलओ रवि रंगा,वार्ड के मुकेश,मनोज,राजेन्द्र,शराफत ओर पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी उपस्थित रहे। पार्षद भाटी ओर डॉक्टर टीम ने बताया कि आज लगभग 148 लोगों की जांच की गयी। जिमसें कोई भी गम्भीर बीमारी से पीडि़त नहीं पाया गया। सभी स्वस्थ है भाटी ने सभी वार्ड वासियों से घर में रहने को कहा। मेडिकल टीम ने सभी को कोरोना से बचने के उपाय बातये ओर लोगो से सोशल डिस्टनसिंग के लिये कहा और बताया कि इस महामारी से बचने का बचाव ही उपाय है। पार्षद भाटी ने सीएमएचओ बी. एल मीणा ओर डॉक्टर लोकेश गुप्ता वे उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ओर आभार व्यतक किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |