
सौर्य ऊर्जा की मोबाइल मेडिकल वेन द्वारा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन






बीकानेर।सौर्य ऊर्जा के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित 2 मेडिकल वेन 50 गाँवों में मेडिकल केम्प के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों व स्कूलों में शिक्षा व स्वास्थ्य मुद्दों पर भी समय समय तक गतिविधियों का आयोजन करता है, उसी के अंतर्गत आज कानासी मोटी व नुरे की भुर्ज में आंगनवाड़ी पाठशाला में कुल 22 महिलाओं व 29 बच्चों, किशोरियों सहित 51 महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 4 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच के साथ उचित मेडिसिन वितरण किया व 2 ममता कार्ड बनाये । एक गर्भवती महिला का नया नामांकन किया गया । सभी गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण, पोषण व सरकारी संस्थागत प्रसव के लाभ के बारे में जानकारी नर्सिंग स्टाफ सुषमा, आशा व सरकारी नर्स सुनीता ने दी । वॉकहार्ड फाउंडेशन के मोबिलाइज़र दुर्गा जयपाल ने महिलाओ के साथ स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा की और सेनेटरी पेड के उपयोग के बारे में व व्यक्तिगत स्वच्छता पर सत्र लिया। ड्राइवर नखताराम ने कानासी मोटी में बच्चो को स्कूल से जोड़ने को लेकर मौजूद महिलाओं को जागरूक किया व नुरे की भुर्ज में मौजूद महिलाओं व बच्चो के साथ ड्राइवर मूलचंद व नर्सिंग स्टाफ आशा पालीवाल ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर चर्चा की ।


