
प्रमुख संचालिका जी का बीकानेर प्रवास आज






बीकानेर।राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय प्रमुख संचालिका वंदनीय शांता दीदी अक्का का आज एक दिवसीय प्रवास बीकानेर में रहेगा
समिति की बहनों द्वारा शौर्य प्रदर्शन कर दीदी का स्वागत किया जाएगा ।शौर्य वंदन के इस क्रम में निरुद्ध दंड एवं गोपुर आदि विद्याओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर, नोखा, खाजूवाला, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ की बहने हिस्सा लेंगी । यह कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर ,व्यास कॉलोनी में दोपहर 3:30 आयोजित किया जाएगा


