
हेड कांस्टेबल ने उल्टा लटकाकर चोर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल






जैसलमेर. जिले में एक हेड कांस्टेबल द्वारा चोर को उलटा लटकाकर पिटाई करने का मामला सामने आ रहा है. पिछले दो दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहा व्यक्ति सांगड़ थाने का हेड कांस्टेबल आसूराम है। वहीं युवक पाली थाने का एनडीपीएस मामले का अपराधी रावताराम है।
आरोपी मुंबई की किसी निजी कंपनी से गाड़ी किराये पर लेकर आये था। वह गाड़ी में से जीपीएस हटाकर चुराकर भाग रहा था। नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे आरोपियों को लखमणा गांव के पास पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक अजयसिंह को मामले की जानकारी मिली थी। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच बिठाई है।


