हैड कांस्टेबल ने अपनी ही रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

हैड कांस्टेबल ने अपनी ही रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

जयपुर। जयपुर ग्रामीण में स्थित सामोद पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली और जान दे दी। आज सवेरे इस बारे में जब पुलिस स्टाफ को जानकारी मिली तो स्टाफ ने अफसरों को बताया और बाद में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। सामोद पुलिस ने बताया कि हैड कांस्टेबल श्रीराम सामोद थाने में कई महीनों से तैनात थे। थाना परिसर के पास ही स्थित क्वाटर में श्रीराम रह रहे थे और यहीं से हर रोज ड्यूटी पर आ रहे थे। बीती रात भी ड्यूटी के बाद वे अपने क्वाटर पर गए थे। देर रात क्वाटर बंद कर श्रीराम ने खुद को गोली मार ली। आज सवेरे जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए तो साथियों ने क्वाटर पर जाकर देखा। वहां देखा तो पाया कि श्रीराम का खून से सना शव पड़ा था। घटना के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस विंग के अफसर और एमएलए रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे
पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। बताया जा रहा है कि क्वाटर से एक सुसाइड़ नोट भी मिला है और इसमें पारिवारिक कारणों के चलते यह कदम उठाने का जिक्र है। हांलाकि इस सुसाइड़ नोट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसे पुलिस अफसरों के हवाले कर दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले चुरू जिले के राजगढ़ थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त ने भी सुसाइड़ कर लिया था। उनकी मौत के बाद जांच को लेकर मामले ने तूल पकडा था और उसके बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। उन्होने परेशान होकर सुसाइड़ करने की बात लिखी थी। कुछ राजनेताओं का भी इस केस में नाम आया था। उनकी मौत की जांच की जा रही है। रात दो बजे आया रिवाल्वर लेने श्रीराम के साथियों ने अपने अफसरों को बताया कि वह परिवार के सदस्यों में चल रहे आपसी विवाद से भी परेशान था और कई बार इसका जिक्र भी करता था। लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि वह खुद की जान ले लेगा। थाना परिसर के पास जिस क्वाटर में वह रह रहा था वहां उसका परिवार उसके साथ नहीं रहता था परिवार गांव में ही रह रहा था। देर रात करीब दो बजे वह किसी काम से थाने आया और उसके बाद चला गया। बाद में पता चला कि वह मालखाने से रिवाल्वर लेने आया था। तडके उसकी मौत की खबर से पूरा थाना सुन्न रह गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |