जिला पुलिस का हैड कांस्टेबल महिला मित्र के साथ गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में मिला

जिला पुलिस का हैड कांस्टेबल महिला मित्र के साथ गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में मिला

अलवर। अलवर में भिवाड़ी का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार: अलवर पुलिस ने भिवाड़ी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को महिला मित्र के साथ गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में पकड़ा है. पकड़े जाने पर हेड कांस्टेबल ने अपनी वर्दी का रौब झाड़ा लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और गिरफ्तार कर लिया. भिवाड़ी पुलिस को हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
गिरफ्तारी के बाद भिवाड़ी पुलिस को अवगत कराया
पुलिस को इसके बारे में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद इस संबंध में भिवाड़ी पुलिस को अवगत करा दिया गया है. वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ आवश्यक काईवाई की जायेगी. बहरहाल मामले की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि अलवर पुलिस पर पहले भी कई बार इस तरह के आरोप लग चुके हैं. एक बार फिर महकमे के ही कर्मचारी ने पुलिस की वर्दी पर नया दाग लगा दिया है. पिछले कुछ समय पहले ही अलवर जिले में भिवाड़ी को अलग पुलिस जिला घोषित किया गया था.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |