Gold Silver

पुलिस चौकी में हेड कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, तीन अफसर सहित एक पत्रकार पर मजबूर करने का आरोप

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर में हेड कॉन्स्टेबल ने बुधवार को चौकी के अंदर सुसाइड कर लिया। हेड कॉन्स्टेबल के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें तीन पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम लिखा है। चारों को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यही नहीं, तीन एफआईआर का जिक्र भी किया है। लिखा कि इन तीन एफआईआर की जांच सीबीआई से होगी तो कई राज खुलेंगे। भांकरोटा थाने के मालखाने के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल बैरवा (50) ने सुबह करीब 11 बजे परिवार, भांकरोटा थाना और अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट शेयर किया। इसके बाद बाबूलाल की तलाश शुरू की गई।

पता चला कि वह मुकुंदपुरा चौकी पर है। यहां शव फंदे से लटका मिला। इस दौरान उनका साला राकेश बैरवा भी चौकी पहुंच चुका था। करीब 12:30 बजे शव नीचे उतारा गया। शव को स्रूस् हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल के पास मिले सुसाइड नोट को एग्जामिन किया जा रहा है।

छह पेज का लिखा सुसाइड नोट

हेड कॉन्स्टेबल ने सरकार और अधिकारियों के नाम 6 पेज का नोट लिखा। इसमें एडिशनल डीसीपी वेस्ट हेड क्वार्टर जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष और पत्रकार कमल देगड़ा का नाम लिखा है। साथ ही लिखा कि इनके खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज करें।

Join Whatsapp 26