हेड कॉन्स्टेबल ने मजदूर के साथ की मारपीट, गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी, एसपी ने किया सस्पेंड

हेड कॉन्स्टेबल ने मजदूर के साथ की मारपीट, गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी, एसपी ने किया सस्पेंड

खुलासा न्यूज नेटवर्क। 500 रुपए को लेकर हेड कॉन्स्टेबल द्वारा एक मजदूर से मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मजदूर हाथ जोड़कर हेड कॉन्स्टेबल से उसे छोडऩे के लिए कह रहा है। लेकिन हेड कॉन्स्टेबल मजदूर को नीचे गिराकर थप्पड़ मारते रहता है। मामला सामने आने के बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। मामला अनूपगढ़ के मुख्य बाजार की सब्जी मंडी का मंगलवार रात 8 बजे का है।

 

पीडि़त महेंद्र सिंह के अनुसार, वह सब्जी मंडी में मजदूरी करता है। पिछले 10 दिनों से हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह जबरदस्ती उसकी जेब से रुपए निकाल लेता था। मंगलवार को दिन में हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह ने उसकी जेब में जबरदस्ती 500 रुपए डाल दिए। इसके बाद रात 8 बजे वीरेंद्र सिंह शराब के नशे में मंडी आया और जेब मे डाले गए 500 रुपए वापस मांगने लगा। मेरे पास उस समय पैसे नहीं थे। मैने धीरे-धीरे रुपए लौटाने के लिए कहा। इस पर वीरेंद्र सिंह ने उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। हेड कॉन्स्टेबल कुर्सी पर बैठकर पहले तो उसे धमकाता है, इसके बाद मेरे हाथ खींचकर पैर से मारपीट करता है। मेरे नीचे गिरने पर मुझे लगातार थप्पड़ मारता है। मेरी पीठ पर लगातार वीरेंद्र सिंह जोर-जोर से मारता है। इस दौरान वीरेंद्र मुझे लगातार गाली निकालता है।

 

एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि बुधवार को यह मामला सामने आया था। मामला सामने आते ही एसपी मौर्य ने तुरंत प्रभाव से हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए है, अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी आमजन के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |