Gold Silver

ये हथियार लिये घूम रहा था,तलाशी ली तो सामने आया सच

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में अपराधों पर नकेल कसने के उद्देश्य एक्टिव हुई जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जिसको लेकर गंगाशहर पुलिस ने कुख्यात चोर को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि बड़ा खान छोटा राणीसर बास की सड़क पर तीन लोगों के साथ खड़ा था, इसी दौरान गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी को आरोपी पर शक हुआ तो तलाशी ली। तलाशी में उसके पास चाकू मिला। बता दें कि छोटा राणीसर बास निवासी सलीम उर्फ बड़ा खान उर्फ बडिय़ा खान पुत्र आमीन खान मूलत: हनुमानगढ़ जिले का है। आरोपी ने कुछ समय पहले गंगाशहर के कई मकानों में सेंधमारी की थी। जिसके बाद तत्कालीन थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां की टीम ने आरोपी को दबोच लिया था। यह शातिर आरोपी पहले रैकी करके बंद घरों का पता लगाता है। फिर देर रात किराये की टैक्सी में लोकेशन के पास पहुंचता है। सुबह जब सब लोग घूमने निकलते हैं और पुलिस गश्त बंद हो चुकी होती है तब पैदल ही चोरी का माल लेके निकल पड़ता है। आरोपी इतना शातिर है कि नंगे पांव ही चोरी करने जाता है तथा गहनों व पैसों के अलावा कुछ नहीं चुराता। बता दें कि सर्दी का मौसम चल रहा है, यह मौसम चोरों की चांदी करवा देता है। ऐसे में आरोपी से खुलासे होने की संभावना भी है। पुलिस आरोपी को आज न्यायालय में पेश करेगी।

Join Whatsapp 26