
बाइक पर बैठाकर युवती को घर ले गया, दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाये, बंधक बनाने का भी आरोप






खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही व्यक्ति पर घर पर बंधक बनाने, रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। घटना पांच दिन पहले की है जबकि पीडि़ता ने शनिवार रात मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता ने बताया कि उसका आरोपी से परिचय है। आरोपी ने कुछ दिन पहले पीडि़ता से दोस्ती बढ़ाई। आरोपी ने पीडि़ता को बातों में उलझा लिया। पीडि़ता आरोपी की बातों में आ गई। इस दौरान आरोपी पीडि़ता को बाइक से अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने पीडि़ता से रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने पीडि़ता को कुछ समय तक घर में बंधक बनाकर रखा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच सदर थाने के सीआई रमेश कुमार को दी गई है।


