
पिकअप अनियंत्रित होकर कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरी, चालक सुरक्षित






बीकानेर। महाजन कस्बे से गुजरने वाली कँवर सेन लिफ्ट नहर में शुक्रवार देर रात को अचानक अनियंत्रित होकर एक पिकअप गाड़ी नहर के अंदर गिर गई । लोगो की सूझबूझ से चालक को सुरक्षित बचा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे महाजन निवासी रमजान पुत्र सफी मोहम्मद पिकअप लेकर महाजन से अर्जुनसर की तरफ रवाना हुआ। महाजन से रवाना होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाली नहर पर पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई । धमाके व शोर गुल सुनकर आसपास के होटल व ढाबा संचालक मौके पर पहुंच गए। रामबाग निवासी विनोद गोदारा ने होटल संचालको व वाहन चालकों की मदद से त्वरित गंभीरता दिखाते हुए पिकअप चालक को बचाने के प्रयास में नहर में कूदकर पिकअप चालक हो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चालक को प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया । शनिवार सुबह हाइड्रो की मदद से पिकअप गाड़ी को नहर से बाहर निकाला। घायल पिकअप चालक पीबीएम होस्पिटल में उपचाराधीन है। इस आशय को लेकर महाजन थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ ।


