Gold Silver

इन्होंने की थी होटल संचालक के साथ मारपीट, पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। होटल पर खाना खाने के बाद रूपये मांगने से नाराज तीन युवकों द्वारा होटल संचालक के साथ मारपीट करने वाले फरार आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गये। बीछवाल थाने के उनि गुरमेल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर रानीबाजार निवासी 25 वर्षीय निवासी राकेश नैन,तिलक नगर निवासी 24 वर्षीय पवन जांदू और पटेल नगर निवासी 22 वर्षीय निवासी विक्रम जाट को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है।इस संदर्भ में 15 जुलाई 20 को राजाराम ने परिवाद दर्ज करवाया कि मुल्जिम ओमप्रकाश ने होटल में खाना खाया और रूपये नहीं दिये। अगले दिन होटल आकर अपने साथियों सहित जानलेवा हमला कर गंभीर चोंटे पहुंचाई। साथ ही होटल में तोडफ़ोड़ कर गल्ले से रूपये निकाल कर ले गये।

Join Whatsapp 26