विश्व हिन्दू परिषद बीकानेर महानगर में इनको मिला दायित्व

विश्व हिन्दू परिषद बीकानेर महानगर में इनको मिला दायित्व

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर बैठक रानी बाजार स्थित शकुंतला भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे भारत के गौरवमयी इतिहास के विषय में बताते हुए कहा कि भारत के अखण्ड स्वरूप की पुन: स्थापना हेतु विहिप परिवार सदैव संघर्षरत रहा है व रहेगा। इसके अलावा जोशी ने नये दायित्व की घोषणा की। जिसमें कविता यादव मातृ शक्ति विभाग संयोजिका, ऋषिराज भाटी महानगर मंत्री,स्नेहलता मातृ शक्ति संयोजिका, रेणु जोशी, चित्रा रावल सह संयोजिका, हरिकिशन व्यास धर्माचार्य प्रमुख, किशोर बांठिया सामाजिक समरसता प्रमुख, सालगराम गहलोत धर्म प्रसार प्रमुख, बजरंग तंवर सह संयोजक,आनंद जोशी सह संत्संग प्रमुख,पवन व्यास सह प्रचार प्रमुख,जेठमल सांखला,कुंदन राजपुरोहित प्रखंड अध्यक्ष,अभिषेक सुराणा को प्रखंड मंत्री का दायित्व दिया गया इस दौरान विभाग मंत्री विंनोद सेन,महानगर संरक्षक अशोक पडि़हार,महानगर अध्य्क्ष अनिल शर्मा,मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य,हेतल सोनी,ईश्वरलाल,हरीश सैनी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |