[t4b-ticker]

अचानक ब्रेक लगाने पर ऊपर बैठा युवक आया ट्रक की चपेट में, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अचानक ब्रेक लगाने पर ऊपर बैठा युवक आया ट्रक की चपेट में, इलाज के दौरान तोड़ा दम 

खुलासा न्यूज़। ट्रक की चपेट में आए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के भाई ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हादसा बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र का है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी अनुसार-बीकानेर शहर में आचार्यों की घाटी के पास रहने वाले गोपाल ब्राह्मण ने पुलिस को बताया- नौरंगदेसर में उसका भाई श्याम जोशी (46) ट्रक के ऊपर बैठा था। इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक पीछे कर लिया। अचानक ब्रेक लगने से ऊपर बैठा भाई नीचे गिरकर ट्रक में चपेट में आ गया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट लगी थी।

मृतक के भाई गोपाल ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने नए कानून के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp