बीकानेर: युवक को फोन कर बुलाया और कर दिया जानलेवा हमला

बीकानेर: युवक को फोन कर बुलाया और कर दिया जानलेवा हमला

बीकानेर: युवक को फोन कर बुलाया और कर दिया जानलेवा हमला
बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाके मेंदो लोगों ने एक युवक को फोन कर बुलाया। युवक के वहां पहुंचने पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर हालत में खुद ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचा, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल युवक अंबेडकर कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी रोहिताश गेना पुत्र भागीरथ सिंह जाट की रिपोर्ट पर धर्मपाल मीठारवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह एवं भवानी उर्फ हड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार, परिवादी ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे के आस-पास आरोपी धर्मपाल ने उसके मोबाइल पर फोन करके पीएनबी बैंक जेएनवीसी के पास बुलाया। वह वहां पहुंचा, तब आरोपी धर्मपाल व भवानी उर्फ हड्डी वहां थे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी धर्मपाल ने जान से मारने की नीयत से गर्दन पर छुरे से वार कर दिया। बचाव में उसके हाथ व कलाई पर गंभीर चोटें आई। वह लहूलुहान हो गया। तब आरोपी वहां से भाग गए। इधर, घायल रोहिताश खुद टैक्सी में बैठकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचा, जहां उसका उपचार चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |