Gold Silver

युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन तोड़ी, धमकाने की नियत से तान दी बंदुक

युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन तोड़ी, धमकाने की नियत से तान दी बंदुक
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में रहने वाले पवन कुमार सुथार पुत्र कैलाश सुथार निवासी छिपों का मौहल्ला खारिया कुंआ के पास ने पुलिस मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कल रात को अपने होटल से अपने घर जा रहा था तब मेरे दोस्त साहाबाज उर्फ पोलो को मनोज भाजपा (नायक) व उसका भाई हरशित, अजय व दो तीन अन्य जिनका नाम मै पता करके बता दूंगा वो उसको मार रहे थे मैन उनको मना किया था कि इसको मत मारों तो मनोज भाजपा व उसका भाई हर्षित ने बोना अगर तु बोलेगा तो मुझे भी मारेंगे और उसी वक्त उसको साथ वाले मेरी बाइक की चाबी निकाली और मेरे जेब में उपर की जेब में 5700 रुपये निकाले लिये और मेरे गले में पहली हुई चेन भी उन्होंने तोड़ ली। तथा मेरे सामने बंदुक तान दी थी। मनोज भाजपा ने नीचे से ईट उठा कर मेरे मुंह पर मार दी जिससे मै लहुलुहान हो गया। मुझ घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गये।पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धारा 323, 341,382,427,143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि जिलेसिंह को दी गई है।

Join Whatsapp 26