[t4b-ticker]

हॉकर को बोलेरों ने देर रात को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

बीकानेर। शहर में रोज सुबह आंख खुलने से पहले लोगों को घरों तक अखबार पहुंचने वाले विनोद हर्ष को 14 फरवरी को एक बोलेरो चालक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  ऋषिराज पुत्र रामकुमार हर्ष निवासी बेणीसर बारी के बाहर चूने भट्टे के पास रहने वाले ने बताया कि मेरा भाई विनोद कु
मार हर्ष पुत्र रामकुमार हर्ष अखबार वितरण का काम करता है जो कि सवेरे करीब पांच बजे घर से निकालकर अखबार तितरण करने गया था तभी गंगाशहर रोड़ रांका भवन के पास एक तेज गति से बोलेरो गाड़ी  नंबर आरजे 07 टीए 4933 आई और विनोद को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बेहोश बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि विनोद का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर हम तुरंत मौके
पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में विनोद को ट्रोमा सेंटर लेकर गये जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच रामलाल को दी गई है।

Join Whatsapp