Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर, हवाला एजेंट गिरफ़्तार, एसपी ने की पुष्टि

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। एसपी योगेश यादव के निर्देश पर डीएसटी, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मय टीम ने हवाला एजेंट को बीकानेर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी सुनील को एटीएस रांची के हवाले कर दिया गया।

आरोपी की पहचान हेमासर निवासी सुनील पुत्र बृजलाल ब्राह्मण के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि एसपी योगेश यादव  ने की है । खुलासा न्यूज़ से बातचीत में SP योगेश ने बताया की आरोपी सुनील हेमासर का है, मगर कई सालों से रांची रहता है।

 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का संबंध रांची के कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर अमन रांची के कोयला व्यापारियों सहित अन्य व्यापारियों को हत्या व आगजनी का भय दिखाकर रंगदारी वसूलता है। इस पैसे का हवाला करवाया जाता है। ये सारा हवाला बीकानेर के हेमासर मूल के सुनील के मार्फत होता है।

Join Whatsapp 26