
ये क्या शिक्षकों ने सरकार की इस योजना पर पानी फेरने लगे है, 125 शिक्षकों ने वापस हिन्दी माध्यम चुना







जयपुर। एक तरफ सरकार अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल खोलने को लेकर खूब वाहवाही लूट रही है। दूसरी तरफ इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का अंग्रेजी से मन भर गया है। वे फिर से हिंदी माध्यम के स्कूलों में जाना चाहते हैं। जयपुर में ही करीब 125 शिक्षकों ने इसके लिए शिक्षा विभाग को लिखकर दे दिया है कि उन्हें फिर से हिंदी माध्यम के स्कूलों में पोस्टिंग दे दी जाए। अगर इन स्कूलों के लिए चल रही संविदा आधारित भर्ती को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शिक्षकों की कमी हो सकती है।
दरअसल अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए इन शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के जरिए हुआ था। परीक्षण में खरा उतरने के लिए इनको अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पोस्टिंग दी गई थी, लेकिन दो साल में ही इन शिक्षकों का अंग्रेजी के स्कूलों से मन भर गया। अब वे फिर से हिंदी माध्यम में जाना चाहते हैं।
पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के शिक्षकों से पूछा था कि अगर कोई हिंदी माध्यम में जाना चाहता है तो वे अपना आवेदन डीईओ कार्यालयों में जमा करा दे। इसके बाद अकेले जयपुर में ही 125 शिक्षकों ने हिंदी माध्यम में जाने के लिए आवेदन कर दिया। अब इन शिक्षकों की सूची निदेशालय को भेजी जाएगी। इसके बाद इनको हिंदी माध्यम के स्कूलों में पोस्टिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी होंगे। इन शिक्षकों में कई जयपुर से बाहर से आए हुए हैं। जयपुर में 214 महात्मा गांधी स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में करीब ढाई हजार शिक्षक कार्यरत हैं।
पढ़ाई का दबाव, इसलिए फिर से चुन रहे हिंदी माध्यम स्कूलों की राह
सरकार का सारा फोकस अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों पर है। ऐसे में इन शिक्षकों पर अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का दबाव रहता है। इसको वे झेल नहीं पा रहे हैं। वर्षों तक हिंदी माध्यम में पढ़ाने के बाद अब उनको अंग्रेजी में पढ़ाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरा सरकार इन स्कूलों के लिए 9712 पदों पर संविदा पर शिक्षकों की भर्ती कर रही है। सरकार भी चाहती है कि इससे पद खाली हो जाएंगे और नई भर्ती के शिक्षकों को पोस्टिंग देने में आसानी होगी।
अंग्रेजी माध्यम में पढ़ा रहे शिक्षकों से हिंदी माध्यम में जाने का विकल्प मांगा गया था। कई शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया है। इनके पदस्थापन के संबंध में अभी कोई दिशा निर्देश नहीं है। दिशा निर्देश आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। – राजेंद्र शर्मा हंस, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर
नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
सत्र 2023-24 के लिए महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश के लिए मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी स्कूल सहित अन्य स्कूलों में आवेदन लेने और जमा कराने के लिए स्कूलों में लंबी कतार लगी है। प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची 11 मई को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके अगले दिन 12 मई को प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।


