हत्या के मामले में आरोपियों को पकडऩे की मांग

हत्या के मामले में आरोपियों को पकडऩे की मांग

बीकानेर। दोहरे हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखा। जिसमें छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मृतका के पिता ने 2 जुलाई 2019 को एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने केवल मृतका के पति को गिरफ्तार किया और बाकी आरोपितों को गिरफ्तार ही नहीं किया। जयपुर रोड़ स्थित वृन्दावन कॉलोनी निवासी मृतका के पिता श्रवणराम पुत्र छोगाराम भाट ने बताया कि उसकी लड़की मूर्ति जिसकी शादी चार वर्ष पहले 559 आरडी निवासी विष्णु पुत्र हंसराज के साथ हुई थी। शादी के बाद मूर्ति की सास, ससुर, पति व नणद मारपीट करते थे व दहेज की मांग करते रहते थे। जिससे मूर्ति इतनी टॉरचर हो गई कि उसने अपनी दोनों बच्चियों हीना व रीना सहित जहर पी लिया, जिससे मूर्ति व हीना की मौत हो गई व उसकी दूसरी पुत्री रीना बच गई परंतु वह आंखों से अंधी हो गई। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिल मंडल में शामिल भाजपा नेता पाबूदान सिंह राठौड़ ने जांच बदलवाकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। प्रतिनिधिल मंडल में शामिल मृतका के पिता श्रवणराम, श्याम सोलंकी, मनोज बिश्नोई, रूपसिंह राजपुरोहित, सुभाष सक्सेना, लादुराम भाट, दुलाराम, जेठाराम भाट, छोगाराम, सुगनाराम, चन्दुराम, गणगौर देवी, मुन्नी देवी, बदाम देवी, बालुदेवी, धर्मादेवी, नानुराम, नन्दुराम, गंगाराम, रंगाराम, रावताराम, रामुराम, भैराराम आदि सैंकड़ों की तादाद में भाट समाज के लोग उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |