हाथरस गैंगरेप केसः पीड़िता के भाई ने कहा- खेत में बेहोश पड़ी मिली थी बहन

हाथरस गैंगरेप केसः पीड़िता के भाई ने कहा- खेत में बेहोश पड़ी मिली थी बहन

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई ने आजतक के साथ उस समय की घटना के बारे में कहा कि बहन खेत में बेहोश पड़ी हुई थी. उसकी जीभ कटी हुई थी और वह घायल बहन को बाइक से थाने लेकर गया था. बाइक के साथ वह अपनी मां और बहन को लेकर थाने पहुंचा था.

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई ने कहा कि उसकी बहन के साथ ज्यादती की गई. बहन खेत में बेहोश पड़ी थी. बहन को खेत में खींचा गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार के साथ पुरानी रंजिश थी. और हमें नहीं पता था कि इस तरह का मामला बन जाएगा. हालांकि यह झगड़ा करीब 20 साल पुराना था और मेरे दादा को गुजरे कई साल हो गए. मामला पुराना पड़ गया था, लेकिन हमें पता नहीं था कि वो इस तरह से ऐसा करेंगे.

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई ने कहा कि उसकी बहन के साथ ज्यादती की गई. बहन खेत में बेहोश पड़ी थी. बहन को खेत में खींचा गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार के साथ पुरानी रंजिश थी. और हमें नहीं पता था कि इस तरह का मामला बन जाएगा.

बयान बदलने को लेकर पीड़िता के भाई ने कहा कि उस समय हमें पूरी जानकारी नहीं थी. उस समय हालत ऐसी नहीं थी. बहन ने मां को बताया लेकिन मुझे नहीं पता था. बाद में मां ने मुझे बताया कि बहन के इस तरह का हादसा हुआ था. मैंने जानकारी के आधार पर रिपोर्ट लिखवाई थी. उन्होंने कहा कि मेरी बहन का इलाज घटना के 16 घंटे बाद शुरू हुआ था, 15 तारीख को इलाज शुरू होने के बाद उसने घटना के बारे में बताया.

 

कॉल रिकॉर्डिंग फेकः भाई

क्या दोनों परिवारों के बीच कोई पुरानी रंजिश है, इस बार पीड़िता के भाई ने कहा कि हमारे बीच पुराना झगड़ा था. लेकि झगड़ा बहुत पहले हुआ था. दोनों परिवारों के बीच मार्च महीने तक 5 घंटे की कॉल रिकॉर्डिंग पर पीड़िता के भाई ने कहा कि मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है. घर पर जो मोबाइल है वो पापा के पास रहता है. मुझे नहीं पता कि कौन बात करता था. उन्होंने कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग मुझे फेक लग रहा है. मार्च तक मैं यहां आया हूं. मैं दिल्ली में काम करता हूं. मार्च में दादी के निधन पर आया था. जहां तक नंबर देने की बात है तो गांव में कई लोगों के पास मेरा नंबर है. हो सकता है कि पापा ने नंबर दिया हो.

 

क्या पीड़िता का कोई बयान दर्ज हआ था? भाई ने कहा कि उसका बयान दर्ज हुआ था. सीओ ने बयान दर्ज कराया था और 2 बार बयान लिया गया था.

हाथरस गैंगरेप आरोपी रवि के भाई सुंदरपाल ने बताया कि मेरा भाई चारा काट रहा था. उन्होंने दावा किया कि घटना के समय भाई घर पर ही था. रवि के भाई ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. सभी का नारको टेस्ट होना चाहिए. पूरे मामले की जांच से सब कुछ सामने आएगा. उन्होंने कहा कि हम जांच के लिए तैयार हैं. सुंदरपाल ने गैंगरेप की घटना पर कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |