हथियारों तस्करों का सुराग नहीं मिला पुलिस को





बीकानेर। पुलिस को कार में कारतूस बरामद होने पर मौके से भाग निकले हथियार तस्करों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनकी तलाश की जा रही है। जामसर थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात को श्रीगंगानगर रोड नेशनल हाइवे पर खारा टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान कार से 975 जिंदा कारतूस और 12000 एयरगन के कारतूस बरामद किए थे। कार में सवार दो शख्स मौके से भाग निकले थे। पुलिस के मुताबिक उनमें से एक शास्त्री नगर निवासी विकल्प उर्फ विपिन झा और दूसरा तिलक नगर निवासी मनमोहन चौधरी था। दोनों अभियुक्तों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आशंका है कि अभियुक्त हथियार तस्करी में लिप्त है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही खरीद-फरोख्त करने वालों का खुलासा होगा। अभियुक्त झा के खिलाफ पूर्व में श्रीगंगानगर में फर्जी हथियार लाइसेंस कांड के दौरान मुकदमा दर्ज हो चुका है। गिरफ्तारी पर होगा हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों का खुलासा


