Gold Silver

जोशी ने पुलिस को सोपा ज्ञापन और मांग की शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पे लगे लगाम

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । विजय मोहन जोशी युवा नेता भाजपा के
नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मिले, श्री जोशी ने आये दिन हो रहीं वाहन चोरी एंव लूटपाट की घटनाओ पे लगाम लगे और सिटी में पुलिस की गश्त को बढाया जाये। जोशी  पुलिस
प्रशासन व जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि शहर मे आये दिन लूटपाट हो रही है तथा
वाहन को निशाना बनाकर वाहन को चोरी किया जा रहा है जिसे पुलिस प्रशासन रोकने मे
असमर्थ रही है। इस कारण से चोरो व लूटरो के हौसले बुलन्द हो रहें है। इस पर पुलिस
प्रशासन ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा चोरी एवं लूटपाट की घटनाओ पर
अंकुश लगाने की भरोसा जताया । इस शिष्टमंडल में श्री मुकेश जोशी, गिरीराज जोशी पूर्व
पार्षद, बालकिशन व्यास, छगनलाल सुथार, विनोद लोहिया, जय मारु, रमेश सुथार, कैलाश
स्वामी आदि उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp 26