हरियाणा निवासी युवक की राजस्थान में हत्या, कुल्हाड़ी से सीने पर किया वार, कार से कुचलने का भी किया प्रयास

हरियाणा निवासी युवक की राजस्थान में हत्या, कुल्हाड़ी से सीने पर किया वार, कार से कुचलने का भी किया प्रयास

खुलासा न्यूज नेटवर्क। दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की कुल्हाड़ी से सीने पर हमला कर हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले मारपीट की और फिर कार से कुचलने का भी प्रयास किया। युवक के भाई ने कहा कि वह दोस्तों के साथ गया था। झुंझुनूं के सूरजगढ़ के दोबड़ा गांव में गुरुवार रात को युवक की लाश मिली। थानाधिकारी सुखेदव सिंह के अनुसार सतीश (18) उर्फ तनेश निवासी लोहारू हरियाणा की हत्या की गई है। बॉडी के पास कुल्हाड़ी और बाइक मिली है। पास में कार के टायरों के निशान भी है। शक है कि पहले मारपीट की, कुल्हाड़ी मारी और फिर कार चढ़ाने का प्रयास किया। सतीश के बड़े भाई सचिन कुमार ने रिपोर्ट में सचिन ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे दोबड़ा गांव निवासी प्रीतम चौधरी और लोहारू निवासी कार्तिक घर आए थे। तीनों ने पीपली (झुंझुनूं) जाने की बात कही थी। तीनों बाइक पर साथ गए थे। रात में सतीश के एक अन्य दोस्त हिमांशु का कॉल आया। उसने बताया कि सतीश पीपली गांव के खेत में पड़ा है। मैंने प्रीतम को कॉल किया। कॉल कार्तिक ने उठाया और कहा कि प्रीतम सो रहा है। दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद आने लगा। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ हम दोबड़ा गांव पहुंचे तो प्रीतम के घर से 50 मीटर की दूर सतीश की बॉडी मिली। सचिन ने प्रीतम उर्फ मोनू, उसके पिता दलीप, नवीन उर्फ टील्लू चौधरी, कार्तिक सहित अन्य लोगों पर मर्डर का शक है। सचिन ने बताया कि प्रीतम के साथ सतीश की नई-नई दोस्ती थी। वारदात के बाद दोनों लड़के और प्रीतम का परिवार फरार है। एक-दो महीने पहले भी कुछ लोगों ने सतीश को जान से मारने की कोशिश की थी। सतीश की किसी से रंजिश नहीं हो सकती। सतीश लोहारू बस स्टैंड पर सोनू कुम्हार की दुकान पर काम करता था। वहां भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |