हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नोखा पहुंचे, कांग्रेस ने किया किसानों का शोषण

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नोखा पहुंचे, कांग्रेस ने किया किसानों का शोषण

नोखा. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को नोखा पहुँचे। यहां अपने पैतृक गाँव में बनाई लायब्रेरी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 30 लाख रुपए की लागत से शिक्षा का मन्दिर बनाया गया।
अपने पैतृक गाँव के बुजुर्गों से मिलकर लिया आशीर्वाद। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में भाग लेने होने शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करने अनेक जनप्रतिनिधि पहुँचे।
नोखा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, हंसराज तर्ड जसरासर, दीपाराम जाट केड़ली, बिश्नाराम सियाग,पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जाट, गुमानसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच भिंयाराम गोदारा, मोडाराम धतरवाल हिंयादेसर, पूर्व सरपंच गणपतराम बिश्नोई शामिल थे। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पूर्व 200 साल पूर्वज हरियाणा निवास करने गए थे। एसडीएम स्वाति गुप्ता, तहसीलदार रामकिशन विश्नोई, सीईओ भवानी सिंह, जसरासर एसएचओ देवीलाल, एसआई भोलाराम सहित पुलिस के जवान तैनात। छात्र नेता मुरली गोदारा कार्यक्रम का संचालन किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस दौरान इन्होंने किसानों से बातचीत की। मूंगफली बोने वाले किसान के प्रतिबंध सुने 25 क्विंटल से ज्यादा एक किसान नहीं बेच सकता है, प्रदेश सरकार की गंभीरता किसानों के प्रति कितनी है। हरियाणा के मॉडल को राजस्थान में उठाए। कांग्रेस की दोगली नीति राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बीच साबित हो जाती है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का शोषण किया है। आने वाले दो साल बाद कांग्रेस राजस्थान नहीं बचेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |