
हर्ष को बनाया प्रदेश सचिव






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीराहुल गांधी युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश व्यास ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत प्रभु मोरे के निर्देश पर बीकानेर के गिरिराज हर्ष को संगठन का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है साथ ही उन्हें संभाग प्रभारी का दायित्व सौंपा है।


