राजकीय महाविद्यालय खुलने पर हर्षाये कस्बेवासी - Khulasa Online राजकीय महाविद्यालय खुलने पर हर्षाये कस्बेवासी - Khulasa Online

राजकीय महाविद्यालय खुलने पर हर्षाये कस्बेवासी

देशनोक। कस्बे में राजकीय महाविद्यालय कि लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिस पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व कस्बे के कांग्रेस नेताओं के सामूहिक प्रयासों से शुक्रवार को राजस्थान की विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई। कस्बे में महाविद्यालय खोलने की मांग काफी समय से की जा रही थी। जिस पर विधानसभा में कस्बे में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा होते ही काग्रेस नेता संजय गोयल, एडवोकेट कैलाश बोरङ ,सीता दान बारठ,पार्षद ओमप्रकाश मूंधडा,चिराग राठौड़,पार्षद रेखा गोयल, पार्षद सुजाता चारण सहित अन्य जनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय के लिए अनेक सामाजिक संगठनों राजनीतिक दल, उच्च स्तर पर प्रयास करके महाविधालय खोलने की मांग की थी। शुक्रवार को इस महाविद्यालय खोलने की घोषणा पर कस्बे के सभी नागरिक गण छात्र-छात्राओं से कांग्रेस जनों में खुशी का माहौल है तथा इस घोषणा पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक भंवर सिंह भाटी का आभार प्रकट किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26