Gold Silver

अतिक्रमण के खिलाफ युवा भाजपा नेता दिलीप पुरी के नेतृत्व में गोस्वामी समाज ने किया प्रदर्शन

बीकानेर, 27 अगस्त, 2024। दसनाम गोस्वामी समाज, हरोलाई हनुमान मंदिर मंडल के प्रतिनिधियों के द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें इन्होंने जयन्त इत्यादि कई असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर,हरोलाई तलाई और समाधि स्थल पर जबरन तोड़- फोड़ करने, इन स्थानों पर कब्जा करने की कोशिश करने व अवैध निर्माण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया। उन्होंने इन आरोपियों के द्वारा धमकी देने व धार्मिक विद्वेष फैलाने का कार्य कारित किए जाने की संभावना भी प्रकट की है। इस अवसर पर दशनाम समाज के अध्यक्ष मुकेश गिरी,समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी, माणक बन, महावीर बन,गौरीशंकर पुरी,भगवान पुरी,राम पुरी,दीपक बन,प्रकाश पुरी, मघा गिरी,हरोलाई मंदिर पुजारी जितेंद्र बन सहित समाज के वरिष्ठ एवम युवा सदस्य ,हरोलाई हनुमान मंडल के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में समाज के गणमान्य लोगों द्वारा पूर्व में माननीय जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया था जिसके फलस्वरूप कलेक्टर महोदय ने तहसीलदार को निर्देशित करके संबंधित स्थल का मौका मुआयना भी करवाया एवं नजदीकी थाने को भी पाबंद किया लेकिन इसके उपरांत भी असमाजिक तत्वों ने कब्जे की नियति से वहा पर निर्माण सामग्री डलवाकर निर्माण करवाने का प्रयास किया। अबकी बार समाज के सदस्यों ने प्रशासन को आगाह किया कि यदि समय रहते कार्यवाही नही हुई तो बड़ा आंदोलन भी किया जायेगा। इस बाबत उन्होंने मूल पत्र की प्रति श्रीमान मुख्यमंत्री, श्रीमान सांसद बीकानेर, श्रीमान विधायक बीकानेर पश्चिम, संभागीय आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रस्तुत की है।

Join Whatsapp 26