हरियाणा में तीन लोगों को दिया गया कोरोना वैक्‍सीन का डोज

हरियाणा में तीन लोगों को दिया गया कोरोना वैक्‍सीन का डोज

हरियाणा। हरियाणा में तीन लोगों को दिया गया कोरोना वैक्‍सीन का डोजकोविड-19 महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर में 140 से ज्‍यादा वैक्‍सीन बन रही हैं। वल्र्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, कई वैक्‍सीन अब फेज 2 ट्रायल से आगे बढ़ चुकी हैं। ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी , मॉडर्ना , एस्‍ट्रा-जेनेका , कैनसिनो , साइनोफार्म समेत आधा दर्जन वैक्‍सीन्‍स ऐडवांस्‍ड फेज में हैं। भारत में भी दो वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। इस बीच दुनिया के आठ देश एक साथ आए हैं कि अगर कोई वैक्‍सीन डेवलप हो तो उसका एक्‍सेस पूरी दुनिया को मिला। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में कहा है, जब हमें वैक्‍सीन मिले तो हमें साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर जगह के लोगों को उसका एक्‍सेस मिले। दूसरी तरफ, कनाडा और अमेरिका ने रूस पर वैक्‍सीन ट्रायल का डेटा हैक करने के आरोप लगाए हैं।हरियाणा के हेल्‍थ मिनिस्‍टर अनिल विज ने एक अच्‍छी खबर दी है। ढ्ढष्टरूक्र-भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्‍सीन ष्टश1ड्ड3द्बठ्ठ का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था। सबपर वैक्‍सीन का सही असर हुआ है, कोई साइड इफेक्‍ट देखने को नहीं मिला। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी और भारत बायोटेक ने मिलकर नाम से वैक्‍सीन बनाई है।
कनाडाई कंपनी ने बनाई प्‍लांट बेस्‍ड वैक्‍सीन
कनाडा की द बायोफार्मा कंपनी ने के जीन सीक्‍वेंस को डेवलप करने के बाद उसका एक प्‍लांट-डिराइव्‍ड-लाइक पार्टिकल बना लिया। इस वैक्‍सीन की पहली डोज हेल्‍दी वॉलंटिअर्स को दी जा चुकी है।
2021 की शुरुआत तक बाजार में होगी वैक्‍सीन!
जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज पटेल का मानना है कि अगले साल की शुरुआत तक उनकी कपंनी की वैक्‍सीन लॉन्‍च हो जाएगी। पिछले हफ्ते ही वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हुआ है। पटेल ने कहा कि फेज 1 और 2 की स्‍टडीज तीन महीने में खत्‍म हो जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उनके पास बड़े पैमाने पर वैक्‍सीन बनाने की क्षमता है।

Join Whatsapp 26