
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू को NIA ने किया गिरफ्तार, 2019 से चल रहा था फरार






खुलासा न्यूज। जोधपुर का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। कैलाश मांजू एक लाख रुपए का इनामी है। NIA की टीम ने इनपुट मिलने पर गुजरात में दबिश देकर कैलाश मांजू को पकड़ा है। मांजू के खिलाफ राजपासा में एक साल के लिए निरुद्ध करने संबंधी आदेश 2019 में जारी हुए थे। इसके बाद वह फरार था। मूल रूप से भाटेलाई पुरोहितान हाल चौपासनी बाइपास, जोधपुर का रहने वाला कैलाश मांजू पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार चल रहे थे। 21 फरवरी में एनआईए की टीम ने उसके गांव भाटेलाई और जोधपुर में चौपासनी बाइपास (डाली बाई मंदिर के पास स्थित वीतराग सिटी) स्थित फ्लैट पर दबिश दी थी। कैलाश मांजू नहीं मिला तो टीम ने परिजनों को नोटिस देकर कहा था कि मांजू दिल्ली एनआईए दफ्तर में पेश हो। मांजू पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने और अवैध हथियार तस्करी के आरोप हैं।
2019 से चल रहा फरार
भाटेलाई गांव का पूर्व सरपंच कैलाश पर जोधपुर पुलिस ने साल 2019 में राजपासा लगाया था। उसके बाद से मांजू फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें भी लगी हुई थी।


