
बीकानेर जेल से हार्डकोर बदमाश शंकरलाल को डीडवान कोर्ड में ले जाया गया






नागौर। राजस्थान के कुख्यात हार्डकोर बदमाश शंकरलाल को शुक्रवार को डीडवाना एडीज कोर्ट में पेश किया गया। जिसे कड़ी सुरक्षा के साथ बीकानेर केंद्रीय कारागार से डीडवाना लाया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में भी हथियारों से लैस कमांडों और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी गई।कुख्यात शंकरलाल जिले के लाडनू शहर के मगराबास में करीब 14 साल पहले 07 मार्च 2007 को लाडनूं के मगराबास निवासी मजीद खान के साथ हुई 2 लाख 30 हजार के गहनों की लूट मामले में आरोपी है। फिलहाल वो कई अन्य मामलों में बीकानेर केंद्रीय कारागार में बंद है। लाडनू शहर में हुई लूट मामले में शुक्रवार को उसे बख्तरबंद गाड़ी में कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ हथकडिय़ां लगाकर डीडवाना एडीज कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। कोर्ट में हुई पेशी के बाद कुख्यात शंकरलाल को पुलिस सुरक्षा के साथ ही वापस बीकानेर केंद्रीय कारागार भेज दिया गया और अगली पेशी 23 सितम्बर की दी गई है। इस दौरान कोर्ट परिसर में हथियारों से लैस कमांडों और पुलिसकर्मी तैनात किए गए। साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी गई।


