Gold Silver

पंजाब का हार्डकोर अपराधी को लूणकरणसर कोर्ट में पेश किया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकरनसर कोर्ट के आदेश पर पंजाब से कुख्यात अपराधी रमनदीप सिंह को कोर्ट पेशी पर लाया गया। कोर्ट परिसर पर बड़ी संख्या में पुलिस कस्टडी के साथ लाया गया। बताया जाता है रमनदीप सिंह मारपीट के किसी पुराने मामले में पेशी की गई है। कुख्यात गैंगस्टर बबलू गैंग का सदस्य बताया जाता है लारेंस बिश्नोई का घोर विरोधी है। सीआई राजेंद्र कुमार की कस्टडी में लाया गया।

Join Whatsapp 26