
देसी पिस्तौल के साथ हार्डकोर क्रिमिनल गिरफ्तार, 19 मुकदमे दर्ज हैं






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर पुलिस ने रविवार को शहर की गुरुनानक बस्ती में एक व्यक्ति से देसी पिस्तौल बरामद की। आरोपी जवाहर नगर थाने का हार्डकोर क्रिमिनल है। उस पर शहर के जवाहर नगर थाने में 18 और कोतवाली में एक मामला दर्ज है। इनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ, मारपीट सहित कई अपराधों से जुड़े मामले हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों पुलिस ने ऐसे अपराधियों पर नजर रखी हुई है। इसी दौरान रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी हर्ष उर्फ बुग्गी पुत्र जगदीश कुमार गुरुनानक बस्ती की गली नंबर तीन का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास हथियार होने की जानकारी मिली थी। इस पर जवाहर नगर थाने की टीम ने गुरुनानक बस्ती में कार्रवाई कर आरोपी से पिस्तौल बरामद किया। वह पहली बार वर्ष 2018 में मारपीट के एक मामले में कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आया था। इसके बाद उस पर 2020 में तीन, 2021 में छह, 2022 में चार, 2023 में चार और इस साल 25 मार्च को एक मामला दर्ज हुआ है। इनमें ज्यादातर मामले जुआ, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के हैं।


