अपहरण कर फिरौती मांगने व लूट-मारपीट करने का हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

अपहरण कर फिरौती मांगने व लूट-मारपीट करने का हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अपहरण कर फिरौती मांगने व लूट-मारपीट करने के हार्डकोर अपराधी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विजयपाल उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है जो पांचू पुलिस थाने का हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में करीब 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस के अनुसार 24 फरवरी को धीरज सारस्वत पुत्र हरिदयाल निवासी सुरपुरा ने एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 23 फरवरी को वक्त करीब 2 पीएम पर मैं व मेरा दोस्त वेदप्रकाश निवासी लुणकरणसर दोनों ही घर से निकलकर तिरुपति नगर नोखा गये थे। वहां से वक्त करीब 05:30-06 पीएम पर मैं व मेरा दोस्त वेदप्रकाश दोनों ही मेरी थार गाड़ी लेकर जैन चौक नोखा पहुचे जहां पर मैं समान लेने के लिए नीचे उतरा तभी चौक में ही मेरे पास एक कैम्पर गाड़ी आयी जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। उक्त कैम्पर गाड़ी में से एक शख्स सन्तोष नाम का नीचे उतरा तथा मुझे पकडऩे लगा, तभी कैम्पर से तीन व्यक्ति नीचे उतरे जिनमे धोलु हरयाणवी को मैं पहले जानता हूं तथा मुझे जबरदस्ती पकड़कर मुझे उनकी कैम्पर गाड़ी मे डाल लिया, गाड़ी को रवाना करके मुझे रोड़ा होते हुए सुनसान जगह पर ले गये तथा मेरे कपड़े उताकर नग्न अवस्था में सन्तोष ने मेरा वीडियो बनाया तथा मुझे धमकी देते हुए मेरे 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी तो मैने उनको पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की तथा धमकी देते हुए कहा की 40 लाख रुपये अभी किसी से हां भरवा नहीं तो तुझे जान से मांरेगे, लेकिन मैंने उनको मना कर दिया था तथा उन्होंने मेरे साथ मारपीट की तो मैंने कहा कि मैं आपको कल 20 लाख रुपये दे दूंगा तथा 20 लाख रुपये कुछ समय बाद दे दूंगा।

 

तब उन्होंने मेरे साथ मारपीट की तथा कहा की कल पैसे पहुंचा देना वरना तेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। तब मैने डरकर 20 लाख रुपये कल शाम तक देने की हां भर दी तो उन लोगों ने मेरे हाथ में पहने हुए सोने की ब्रासलेट, सोने की चैन छिन ली तथा मुझे ढीगसरी गांव के पास गाड़ी से सड़क किनारे नीचे पटक दिया। जिससे मेरे पैर मे चोट लगी। फिर वो मुझे धमकी देकर भाग गये। इस प्रकार धोलु हरियाणवी व उसके साथ वाले सन्तोष, दो अन्य लोगों ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर मेरा अपहरण कर मुझे गाड़ी में डालकर सुनसान जगह ले गये तथा मेरे कपड़े उताकर नग्न वीडियो बना लिया व मेरे से 40 लाख रुपयो की फिरौती मांगी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अमित कुमार उनि़ थानाधिकारी द्वारा शुरु किया गया।

एसपी कावेन्द्र सिहं सागर ने प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन कर तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशसिहं सांदू व हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा अमित कुमार मय टीम द्वारा प्रकऱण मे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश प्रारम्भ की। प्रकरण में आरोपी विजयपाल विश्नोई उर्फ बिल्ला पुत्र जगदीश विश्नोई निवासी जयसिहंदेसर मगरा को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचु व टीम थाना नोखा द्वारा उसके घर से दस्तयाब किया गया। घटना मे संलिप्त शेष आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी विजयपाल विश्नोई के विरुद्ध पूर्व में अलग-अलग थानों में करीब 20 प्रकरण दर्ज है। आरोपी विजयपाल विश्नोई जो कि पुलिस थाना सदर जिला चितौडग़ढ व अन्य प्रकरणों वांछित है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |