
‘हर काम देश के नाम’ : आर्मी डे परेड 2026 की फुल ड्रैस रिहर्सल और “शौर्य संध्या ” ने जयपुर को किया मंत्रमुग्ध




‘हर काम देश के नाम’ : आर्मी डे परेड 2026 की फुल ड्रैस रिहर्सल और “शौर्य संध्या ” ने जयपुर को किया मंत्रमुग्ध
जयपुर, मंगलवार, 13 जनवरी 2026.
जयपुर ने एक बार फिर सैन्य उत्कृष्टता, गौरवशाली परंपराओं और राष्ट्रीय गौरव का भव्य एवं भावनात्मक प्रदर्शन देखा। 13 जनवरी 2026 को सप्त शक्ति कमांड द्वारा प्रातःकाल महल रोड, जगतपुरा पर 78वें आर्मी डे परेड 2026 की तीसरी फुल ड्रैस रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात सायंकाल सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक-सैन्य कार्यक्रम “शौर्य संध्या” आयोजित हुआ। ये दिनभर चले आयोजन 15 जनवरी 2026 को होने वाली ऐतिहासिक आर्मी डे परेड की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहे।
हल्की शीतकालीन धूप में नहाए महल रोड ने एक भव्य सैन्य परेड स्थल का रूप धारण कर लिया, जहाँ अनुशासन, सटीकता और सैन्य वैभव का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस फुल ड्रैस रिहर्सल का निरीक्षण लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड ने किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और मार्चिंग टुकड़ियों, यांत्रिक स्तंभों तथा सहयोगी तत्वों द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट ड्रिल, आपसी तालमेल और पेशेवर दक्षता की सराहना की। उनकी उपस्थिति ने इस परेड के महत्व को रेखांकित किया, जो भारतीय सेना की विरासत, युद्ध-तत्परता और भविष्य के लिए तैयार सशक्त बल बनने की यात्रा का उत्सव है।
राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बीच आयोजित इस परेड में भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और निरंतर विकसित होती क्षमताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। मुख्य आकर्षणों में स्वदेशी रूप से विकसित आधुनिक सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन शामिल रहा, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्नत हथियार प्रणालियाँ और नए प्लेटफॉर्म, जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिन्दूर में उपयोग किया गया, सिद्ध और विश्वसनीय पारंपरिक उपकरणों के साथ प्रदर्शित किए गए। नेपाल आर्मी के एक दल की सहभागिता ने भारत और नेपाल के बीच गहरे और ऐतिहासिक सैन्य संबंधों को रेखांकित किया। रंग-बिरंगी राजस्थानी झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन में स्थानीय रंग और दृश्यात्मक आकर्षण जोड़ा।
रिहर्सल का त्रुटिरहित आयोजन सप्त शक्ति कमांड, राजस्थान सरकार और सिविल प्रशासन के बीच उत्कृष्ट समन्वय का प्रतीक रहा, जिनके संयुक्त प्रयासों से महल रोड को एक विश्वस्तरीय परेड स्थल के रूप में विकसित किया गया है। बड़ी संख्या में नागरिक, पूर्व सैनिक, छात्र और परिवारजन कार्यक्रम को देखने पहुँचे, जिससे यह आयोजन वास्तव में जन-भागीदारी से परिपूर्ण सैन्य उत्सव बन गया।
सांझ ढलते ही गतिविधियों का केंद्र सवाई मानसिंह स्टेडियम बना, जहाँ “शौर्य संध्या ” भारतीय सेना के साहस, बलिदान और पेशेवर उत्कृष्टता को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल आर्मी और इंडियन आर्मी के बैंडों द्वारा प्रस्तुत रोमांचक ब्रास बैंड प्रदर्शन से हुई, जिसने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने सैन्य और सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव मनाया। इसके पश्चात रोबोटिक म्यूल का प्रदर्शन हुआ, जिसने सेना की बढ़ती तकनीकी क्षमता और आधुनिक प्रणालियों के तीव्र समावेशन को दर्शाया।
कार्यक्रम में तिरंगे गुब्बारों का औपचारिक विमोचन, पैरामोटर फ्लाइपास तथा कलरीपायट्टु और मल्लखम्ब जैसी पारंपरिक युद्ध कलाओं के सजीव प्रदर्शन शामिल रहे, जो सेना की शारीरिक क्षमता और योद्धा भावना को दर्शाते हैं। सायंकाल का प्रमुख आकर्षण ऑपरेशन सिन्दूर का दृष्टि-श्रव्य मंचन रहा, जिसने युद्धक्षेत्र में भारतीय सैनिकों के साहस, समन्वय और ऑपरेशनल कौशल को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
भव्य समापन एक अद्भुत ड्रोन शो के साथ हुआ, जिसमें हजारों समन्वित ड्रोन ने जयपुर के आकाश को रोशन करते हुए राष्ट्रीय और ऐतिहासिक विषयों पर आधारित मनमोहक आकृतियाँ उकेरीं। इनमें अर्जुन-श्रीकृष्ण का रथ, महान भारतीय योद्धाओं के चित्र, सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर शहीदों के प्रतीक, डिकेड ऑफ़ ट्रांसफॉर्मेशन, ईयर ऑफ़ रिफॉर्म्स तथा राजस्थान को समर्पित विशेष प्रस्तुति शामिल रही। शो का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसे आकाश में सजीव आकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
फुल ड्रैस रिहर्सल और शौर्य संध्या ने यह स्पष्ट कर दिया कि जयपुर में आर्मी डे के आयोजन केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं हैं, बल्कि वर्दीधारी पुरुषों और महिलाओं के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की भावनाओं की अभिव्यक्ति तथा भारतीय सेना और देश की जनता के बीच अटूट संबंधों का उत्सव हैं। 15 जनवरी 2026 को होने वाली 78वीं आर्मी डे परेड 2026 की ऐतिहासिक मेजबानी के लिए, पिंक सिटी अब पूरी तरह तैयार है।



