Gold Silver

हर घर तिरंगा अभियान: डाकघरों में तिरंगे की बिक्री कल से होगी शुरू

जयपुर। हर घर तिरंगाद्य अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की बिक्री बाड़मेर के समस्त डाकघरों में सोमवार से प्रारंभ हो जाएगी। डाक अधीक्षक अखाराम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तक राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुलभ करने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री प्रारंभ की गई है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ये हैं हालात, एक चौथाई से अधिक पद खाली, जानिए क्या है कारण
बाड़मेर के सभी 482 डाकघरों में ध्वज बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे मात्र 25/- रु के शुल्क का भुगतान करके डाकघरों से प्राप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीय ध्वज को डाक विभाग के ई पोर्टल पर भी ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है जिसकी आपूर्ति ग्राहक के घर तक डाक विभाग की ओर से की जाएगी।
आम आदमी की जेब पर लगा झटका, सेब से दोगुने दाम पर बिक रहा टमाटर, यहां देखें सब्जियों के दाम
सहायक डाक अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी के महोत्सव पर आमजन को जागरूक और प्रोत्साहित करने के बाड़मेर डाक मंडल की ओर से रविवार को प्रधान डाकघर बाड़मेर से गांधी चौक तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाड़मेर के डाक कर्मचारी भाग लेंग।

 

Join Whatsapp 26