सिक्सेम थेरेपी केन्द्र में आज हैप्पी सेमिनार का आयोजन किया

सिक्सेम थेरेपी केन्द्र में आज हैप्पी सेमिनार का आयोजन किया

बीकानेर  नोखा रोड जैन कॉलेज के सिक्सेम थेरेपी केन्द्र में आज हैप्पी सेमिनार का आयोजन किया गया जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी विशेषज्ञ ने दी इस मौके  विगो हेल्थ बेल्ट  के बारे में उपस्थित लोगों को कम्पनी के निदेशक परवेज इकबाल ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए खानपान के प्रति सजग रहे साथ वीगो बेल्ट का उपयोग से शरीर की हर बीमारी दूर हो सकेगी इसका नियमित उपयोग से इम्युनिटी पावर बढेगा कोरोना बीमारी  से लड़ने में मदद मिलेगी सिक्सेम थेरेपी सेंटर में 35 मिनट की स्पाइन थेरेपी दी जाती है यह एक फ्री ट्रायल सेंटर है  यहां दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक वाली हैक्सा मशीन लगाई गई है  जो एक कीमती स्टोन जो 16 तरह के पत्थरों से मिलकर बनी है , इस मशीन से एक्यूप्रेशर , मसाज, मौक्सा, कायरोप्रेटिक, एफआईआर रेज हैक्सा द्वारा मिलता है  इससे एलर्जी, कमर दर्द ,घुटना दर्द , साइटिका, स्लिप डिस्क , सर्वाइकल , गठिया,थायराइड , शुगर , ब्लड प्रेशर माइग्रेन, डिप्रेशन , कोलेस्ट्रॉल, हृदय की समस्या, महावारी की तकलीफ, लकवा, त्वचा रोग , बच्चेदानी की तकलीफ , गुप्त रोग, गैस की समस्या मोटापे मैं फायदा पहुंचाती है! इस अवसर पर एरिया मैनेजर खुर्शीद आलम सेंटर संचालक जिनत परविन, जुनेद,आमिर चंचल गहलोत ने भी सेंटर से संबंधित जानकारी दी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |