रोडवेज कर्मचारियों के लिये खुशियों की दीवाली,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online रोडवेज कर्मचारियों के लिये खुशियों की दीवाली,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

रोडवेज कर्मचारियों के लिये खुशियों की दीवाली,पढ़े पूरी खबर

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के कर्मचारियों व अधिकारियों तथा पेंशन पाने वालों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की वृद्धि की है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते में राज्य सरकार के अनुरूप सात प्रतिशत वृद्धि कर उसे 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत कर दिया गया है जिसका भुगतान 01 जुलाई, 2021 से किया जाएगा. सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने बताया कि नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2019 तक की अवधि के ग्रेच्यूटी, अवकाश, 5वें व 6वें वेतनमान आयोग के एरियर सहित अन्य का भुगतान किया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि इससे 2,400 से अधिक सेवानिवृति कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि चौमूं हाउस, परिवहन मार्ग पर स्थित वैशाली नगर व जयपुर आगार एवं टायर प्लान्ट की अनुपयोगी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किये जाने के एवज में 01 नवंबर 2021 को 214 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं. मंत्री ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26