
भारतीय जवान के कन्या जन्म पर थाली बजाकर मनाई खुशियां






बीकानेर। आमतौर पर लड़की के जन्म पर खुशियां कम ही मनाई जाती है। लेकिन समय के साथ आएं बदलाव में अब कन्या जन्म पर भी उसी प्रकार की खुशियां मनाई जाने लगी है। इसी का उदाहरण आज गांव भादवा में देखने को मिला। जब भारतीय सेना के जवान इन्द्राज भादू के कन्या जन्म पर उनके परिजनों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए थाली बजाकर उत्सव मनाया। उनके परिजन अशोक भादू ने बताया कि गांव में यह एक अच्छी पहल करते हुए जगदीश झोरड़,राधेश्याम भादू (युवानेता) ने भारतीय सेना के जवान इंद्राज भादू के पुत्री होने पर थाली बजाकर एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा खिलाकर यह सन्देश दिया है बेटी देश का भविष्य है।


